अधिकतर सब्जियां ऐसी होती है जो पूरे सीजन में मिलती हैं, लेकिन मौसमी सब्जियों का असली स्वाद उसके असली मौसम में ही आता है।गोभी को आप साल भर बाजार में देख सकते हैं, लेकिन इसका असली स्वाद सर्दियों के मौसम में ही आता है। ऐसे में यदि आप भी सर्दियों में गोभी खूब खाते हैं, तो ये खबर पढ़ लें। आम लोग बाजार से सब्जियां खरीदकर लाते हैं और उन्हें पानी से धोकर फिर इस्तेमाल करते हैं।यदि आप भी गोभी के साथ ऐसा करते हैं, तो सावधान हो जाइए। ये तो आप भी जानते हैं कि गोभी के अंदर कीड़े होते हैं। लेकिन कई बार ये गोभी खतरनाक जीवों का घर बन जाती है। एक शख्स अपने घर गोभी लेकर आया और उसके अंदर से ऐसी चीज निकली, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। आइए आपको दिखाते हैं इस गोभी की हकीकत।शख्स ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सर्दियां आते ही बाजार में गोभी की भरमार हो गई है, ऐसे में एक बार फिर यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शख्स ने दिखाया कि उसके घर में पड़ी गोभी के अंदर एक छोटा सा सांप था। ये जीव पानी से बाहर नहीं निकलता। ऐसे में विशेषज्ञों ने गोभी को साफ करने का एक खास तरीका लोगों के साथ शेयर किया है।