For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.

₹2000 के लिए शख्स ने चाय वाले की की बेरहमी से पिटाई, इसके बाद जो हुआ उसे देख कर आपको भी आ जाएगा गुस्सा

10:51 AM Sep 03, 2024 IST | editor1
₹2000 के लिए शख्स ने चाय वाले की की बेरहमी से पिटाई  इसके बाद जो हुआ उसे देख कर आपको भी आ जाएगा गुस्सा
Advertisement

हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है यहां एक चाय विक्रेता ने अपने ₹2000 मांगे जिसके बाद एक व्यक्ति काफी गुस्से में गया और उसने चाय वाले को बेरहमी से पीट दिया। यह घटना 2 सितंबर की है और इसका एक वीडियो भी सामने आया है। यह घटना बाग लिंगमपल्ली में आधी रात के आसपास एक पान की दुकान पर हुआ।

Advertisement

Advertisement

इस वीडियो में आप देख सकते हैं की बार-बार पान की दुकान के मालिक पर शख्स हमला कर रहा है और यहां तक कि अपना सिर भी पटकते हुए दिखाया गया है।

Advertisement

जब दूसरे लोग इसमें हस्तक्षेप करते और उसे रोकने की कोशिश करते हैं तो भी वह नहीं रुकता है और अपनी हिंसा जारी रखता है। स्थिति जब और ज्यादा बिगड़ जाती है जब छोटू गुस्से में आकर पान की दुकान पर मौजूद ग्राहकों पर भी हमला कर देता है।

Advertisement

वायरल वीडियो में चाय बेचने वाले को दुकान में घुसते हुए देखा जा सकता है। तभी हमलावर उसके सिर पर वार करता है इसके बाद आरोपी चाय का थरमस उठाने की कोशिश करता है लेकिन पीड़ित उसे तुरंत उसके हाथ से छीन लेता है और हमलावर से दूर काउंटर के नीचे रख देता है। इसके बाद आरोपी अपने सिर से उस पर हमला करता है। पान की दुकान के कैश काउंटर पर पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, लेकिन हमलावर चाय बेचने वाले को बेरहमी से पीटता रहा।

इस घटना के पीछे के अभी तक असली वजह नहीं पता चली लेकिन हमलावर की पहचान छोटू के रूप में की गई है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है जिसमें यूजर्स हमला करके खिला सकते कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि हमलावर नशे में है।

इस क्रूर हमले का वीडियो देखने के बाद, कुछ यूजर्स ने आशंका जताई कि हमला जानलेवा हो सकता था, और चाय बेचने वाला शायद बच नहीं पाता

Advertisement
×