नाले की दीवार पर बैठा था शख्स अचानक बैलेंस बिगड़ा फिर नीचे गिरने से हुई मौत, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
दिल्ली के भजन पुरा इलाके से एक बेहद दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां हरीश बैसला नाम का एक शख्स खुले नाले में गिर गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। यह बात भी सामने आ रही है कि इसी दिन हरीश का जन्मदिन भी था और वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाकर लौटा था और नाले की दीवार पर बैठ गया था।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरीश खुले नाले की दीवार पर बैठा हुआ है और वह थोड़ी देर बाद हाथ पीछे लगाने की कोशिश करता है जिसके बाद उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह सीधे नाले में जाकर गिर जाता है। बताया जा रहा है की नाले के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। भजनपुरा इलाके के गावंडी में ये घटना हुई।
नाले में गिरने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उसे निकाल कर अस्पताल में एडमिट कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद अब पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस हादसे के बाद हरीश के जन्मदिन की खुशियां उसके परिवार वालों के लिए मातम में बदल गई हैं इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @IshuSonu1 नाम के हैंडल से शेयर किया है।