For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
देहरादून के जंगलों में मिली एक रहस्यमई कुटिया  वन विभाग भी पड़ा सोच में  सामने आई यह सच्चाई

देहरादून के जंगलों में मिली एक रहस्यमई कुटिया, वन विभाग भी पड़ा सोच में, सामने आई यह सच्चाई

04:29 PM Feb 15, 2025 IST | editor1
Advertisement

देहरादून पांवटा मार्ग पर धूलकोट के घने जंगल में एक रहस्यमयी कुटिया मिली है। इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन आरक्षित क्षेत्र में ये कुटिया देखी तो बवाल मच गया जिसके बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर आई और मामले की जांच शुरू कर दी। किसी को नहीं पता यह कुटिया कब और किसने बनाई है जबकि इस कुटिया को बेहद आकर्षक अंदाज से बनाया गया है। इस वन विभाग का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बनाने के लिए यह बनाया गया होगा।

Advertisement jai-shree-college

Advertisement

ग्रामीण विकास पुंडीर समेत कुछ अन्य लोगों को सूचना मिली कि धूलकोट के जंगल में कुटिया बनाकर कोई अवैध रूप से रह रहा है। जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और झाझरा रेंज के अधिकारियों को फोन कर सूचना दी। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की टीम फोन करने के बाद भी काफी देर तक नहीं पहुंची।

Advertisement

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि जंगल के बीच अवैध रूप से पेड़ काटकर कुटिया व अन्य ढांचे का निर्माण किया गया था। इसके साथ ही वहां राख का ढेर भी पाया गया था। इसका मतलब भी कि यहां कुछ व्यक्ति आग जलाकर रह रहे थे।

हालांकि जांच पड़ताल करने पर कोई व्यक्ति वहां नहीं मिला लेकिन ग्रामीणों ने यहां से किसी प्रकार की अवैध गतिविधियों संचालित होने की आशंका बताई है।इसके साथ ही वन विभाग के कर्मचारियों पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं।

झाझरा रेंज की क्षेत्राधिकारी दीक्षा बिजल्वाण ने कहा कि उन्होंने मौके पर वन विभाग की टीम भेजकर निर्माण ध्वस्त करा दिया है और कुटिया बनाने वालों के संबंध में जांच की जा रही है। साथ ही वन कर्मियों को क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।

ग्रामीणों ने झाझरा रेंजर को लिखित शिकायत देकर धुलकोट के निवासी वन कर्मचारी राजू प्रसाद पर अभद्रता का आरोप लगाया। आरोप है कि ग्रामवासियों के साथ वह दुर्व्यवहार कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।

ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि राजू प्रसाद की नियुक्ति के बाद से ही क्षेत्र के जंगल में अवैध रूप से पेड़ कटान की घटनाएं बढ़ गई हैं। साथ ही वह वन संपदा को भी बेच रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने उनके स्थानांतरण की मांग की है।

Advertisement