हरियाणा इलेक्शन में आया नया मोड़, नायब सिंह सैनी के शपथ में कांग्रेस ने डाला अड़ंगा! 20 सीटों पर फिर होंगे चुनाव
17 अक्टूबर 2024 को पार्टी की शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। इसी बीच कांग्रेस ने अपनी नई चाल चल दी है जिसके बाद भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हरियाणा चुनाव में कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी का इल्जाम लगाया है और चुनाव आयोग को 20 विधानसभा क्षेत्र में फिर से चुनाव करवाने के लिए कहा है।
कांग्रेस का कहना है कि मतगणना के दौरान कुछ ईवीएम की बैटरी 99% तक चार्ज थी जो संदेह पैदा करती हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर इस बात की पुष्टि की की चुनाव में गंभीर गड़बड़ियां देखी गई हैं जिसकी वजह से जांच होना जरूरी है ।
शिकायतों में नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल (आरक्षित), कालका, पानीपत सिटी, इंद्री, बड़खल, फरीदाबाद एनआईटी, नलवा, रानिया, पटौदी (आरक्षित), पलवल, बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्रों का उल्लेख है।
कांग्रेस ने चुनाव परिणामों को अप्रत्याशित बताया है और कुछ सीटों पर ईवीएम में गड़बड़ी होने का शक जताया है। पार्टी ने चुनाव आयोग को इस बारे में संज्ञान लेने के लिए कहा है और कहा है कि ईवीएम की जांच और सील करने की मांग की है।
इसके अतिरिक्त, सात विधानसभा क्षेत्रों से मिली शिकायतों के साथ-साथ 13 अन्य मुद्दों को भी आयोग के सामने रखा गया है। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने भी हार के बाद ईवीएम में विसंगतियों पर सवाल उठाए हैं, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई है।