पाकिस्तान के घर से भागा पालतू शेर, फिर तीन लोगों को बनाया अपना शिकार, डर के मारे मची भगदड़
पाकिस्तान के घरों में शेर और चीते पालन काफी आम बात हो गई है। हालांकि यह शौक एक शख्स को काफी महंगा पड़ा जब उसका पालतू शेर अचानक घर से भाग निकला।
जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शेर ने रास्ते में आने वाले तीन लोगों पर हमला भी किया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शेर को घर की दीवार से कूद कर गली में भागते हुए देखा जा सकता है।
लाहौर पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी और इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। इस फुटेज में आप देख सकते हैं कि शेर घर की दीवार से कूद कर गली में भागता है और पहले एक महिला पर हमला करता है। इसके बाद शेर छोटे-छोटे बच्चों समेत दो लोगों को और शिकार बनाता है।
लाहौर पुलिस के अनुसार, यह वीडियो गुरुवार की रात का है। शेर पहले पीछे से महिला पर हमला करता है और उसे जमीन में गिरा देता है। इसके बाद शेर 5 साल के बच्चे और 7 साल के बच्चे पर धावा बोल देता है। बच्चों के हाथों और चेहरे पर शेर के पंजों के निशान भी मौजूद हैं।
लाहौर पुलिस के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल के अनुसार, शेर पालने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे के 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए शेर समेत संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। पालतू शेर 11 महीने का है, जिसे पुलिस ने वाइल्ड लाइफ पार्क में भेज दिया है।