हर जरूरी खबर

mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
पिज्जा में निकला चाकू का टुकड़ा  कंपनी के मैनेजर ने फोटो शेयर ना करने की लगाई गुहार

पिज्जा में निकला चाकू का टुकड़ा, कंपनी के मैनेजर ने फोटो शेयर ना करने की लगाई गुहार

06:20 PM Jan 05, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

पुणे के पिंपरी-चिंचवड में पिज्जा में चाकू का टुकड़ा मिला है। इस मामले में शिकायतकर्ता अरुण कापसे को पिज्जा खाने के दौरान मामूली सी चोट आई है। अरुण कापसे ने शुक्रवार को स्पाइन रोड स्थित एक दुकान से एक नामी कंपनी का पिज्जा ऑर्डर किया था।

Advertisement


जिसके लिए उन्होंने ऑनलाइन 596 रुपये का पेमेंट भी की थी। लेकिन, जब पिज्जा आया और वह जैसे ही खाने लगे तभी उसमें चाकू (कटर) का एक टुकड़ा निकला। यह मामला तब सामने आया जब पिज्जा खाते समय चाकू के टुकड़े की वजह से उन्हें चोट लगी ।

Advertisement
Advertisement

हालांकि यह चोट मामूली चोट थी। उन्होंने इसकी सूचना पिज्जा कंपनी के मैनेजर को दी। चाकू मिलने की फोटो भेजने के बाद मैनेजर शिकायतकर्ता अरुण कापसे के घर पहुंचा और उनसे फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर न करने का अनुरोध करने लगा।

Advertisement abhishek-joshi


शिकायतकर्ता ने कहा कि पिज्जा में उन्हें एक धारदार कटर मिला। पिज्जा खाते समय कटर का टुकड़ा उनके मुंह में चुभ गया था। मैनेजर को बताने पर पहले वह इनकार करता रहा, लेकिन जब फोटो भेजा गया तो मैनेजर घर पहुंचा और फोटो को वायरल न करने का आग्रह करने लगा।
शिकायतकर्ता अरुण कापसे ने कहा, 'मैंने शुक्रवार को एक नामी कंपनी का पिज्जा ऑर्डर किया। मैंने पिज्जा के लिए 596 रुपये भी चुकाए।

Advertisement

लेकिन पिज्जा खाते वक्त अचानक मुझे चाकू का टुकड़ा महसूस हुआ। बाहर निकालने पर पता चला कि वह चाकू का टुकड़ा है जो कटर की तरह दिख रहा है। इसके बाद मैंने इसकी तस्वीर खींची और भेज दी। कुछ ही देर में कंपनी का मैनेजर आ गया। उसने स्वीकार किया कि मामला मीडिया में न जाए इसलिए उसने पिज्जा के पैसे न देने की बात कही।

शिकायतकर्ता ने कहा कि वह FDA में शिकायत दर्ज कराएंगे।

वहीं, कंपनी के मैनेजर ने कहा कि यह चाकू (कटर) का टुकड़ा है। हमने गलती की है। हम जानते हैं कि जब कटर का एक टुकड़ा निकल जाता है तो क्या हो सकता है। इंसान इससे गंभीर रूप से घायल हो सकता था।

Advertisement
Tags :
×