हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
सोसाइटी की एक छोटी सी चूक से पूरे परिवार में फैल गया मातम  बिछ गई लाशे ही लाशे

सोसाइटी की एक छोटी सी चूक से पूरे परिवार में फैल गया मातम, बिछ गई लाशे ही लाशे

12:14 PM Nov 16, 2024 IST | editor1
Advertisement

चेन्नई के बैंक मैनेजर ने हाई राइज अपार्टमेंट में एक घर खरीदा था वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ वहां रहने गया। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन एक रात वह एयर कंडीशन चला कर सोया लेकिन सुबह नहीं उठा।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा है कि सुबह उठते ही परिवार में मातम पसर गया। दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी और उनका और उनकी वाइफ की स्थिति पूरी तरह खराब थी। इसमें परिवार की कोई गलती नहीं थी। बताया जा रहा है कि सोसाइटी की एक गलती की वजह से यह सब हुआ।

Advertisement

Advertisement

दरअसल चूहे मारने के लिए सोसाइटी ने घरों में पेस्ट कंट्रोल करवाया था। बताया जा रहा है कि AC के चलते ही वह कमरे में फैल गया जिससे ये घटना हुई। दो बच्चों की मौत हो चुकी है और माता-पिता की हालत भी गंभीर है।

पुलिस को संदेह है कि चूहे मारने वाला कीट-नाशक किसी तरह से पीड़ित परिवार के सभी चार सदस्‍यों के शरीर में प्रवेश कर गया। पुलिस ने कहा कि कुंद्राथुर में अपार्टमेंट में सेवा प्रदान करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह घटना 13 नवंबर को सामने आई बताया जा रहा है कि पेस्ट कंट्रोल सर्विस देने वाली कंपनी को अपार्टमेंट में रासायनिक पाउडर का छिड़काव करने का ठेका दिया गया था।

पूरी बिल्डिंग में बढ़ते हुए चूहों को देखते हुए यह कदम उठाया गया था। कमरे में पेस्ट कंट्रोल के छिड़काव से बेपरवाह अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहने वाले बैंकर गिरिधर ने सोने से पहले एयर कंडीशन चला दिया। पुलिस का कहना है कि सुबह सांस लेने में कठिनाई महसूस होने लगी तो दोस्तों से मदद मांगी इसके बाद परिवार के चारों सदस्यों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने कहा कि उनकी बेटी और बेटे ने जहां गुरुवार को कुंद्राथुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं गिरिधरन और उनकी पत्नी पवित्रा का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Advertisement
×