सोसाइटी की एक छोटी सी चूक से पूरे परिवार में फैल गया मातम, बिछ गई लाशे ही लाशे
चेन्नई के बैंक मैनेजर ने हाई राइज अपार्टमेंट में एक घर खरीदा था वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ वहां रहने गया। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन एक रात वह एयर कंडीशन चला कर सोया लेकिन सुबह नहीं उठा।
बताया जा रहा है कि सुबह उठते ही परिवार में मातम पसर गया। दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी और उनका और उनकी वाइफ की स्थिति पूरी तरह खराब थी। इसमें परिवार की कोई गलती नहीं थी। बताया जा रहा है कि सोसाइटी की एक गलती की वजह से यह सब हुआ।
दरअसल चूहे मारने के लिए सोसाइटी ने घरों में पेस्ट कंट्रोल करवाया था। बताया जा रहा है कि AC के चलते ही वह कमरे में फैल गया जिससे ये घटना हुई। दो बच्चों की मौत हो चुकी है और माता-पिता की हालत भी गंभीर है।
पुलिस को संदेह है कि चूहे मारने वाला कीट-नाशक किसी तरह से पीड़ित परिवार के सभी चार सदस्यों के शरीर में प्रवेश कर गया। पुलिस ने कहा कि कुंद्राथुर में अपार्टमेंट में सेवा प्रदान करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह घटना 13 नवंबर को सामने आई बताया जा रहा है कि पेस्ट कंट्रोल सर्विस देने वाली कंपनी को अपार्टमेंट में रासायनिक पाउडर का छिड़काव करने का ठेका दिया गया था।
पूरी बिल्डिंग में बढ़ते हुए चूहों को देखते हुए यह कदम उठाया गया था। कमरे में पेस्ट कंट्रोल के छिड़काव से बेपरवाह अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहने वाले बैंकर गिरिधर ने सोने से पहले एयर कंडीशन चला दिया। पुलिस का कहना है कि सुबह सांस लेने में कठिनाई महसूस होने लगी तो दोस्तों से मदद मांगी इसके बाद परिवार के चारों सदस्यों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने कहा कि उनकी बेटी और बेटे ने जहां गुरुवार को कुंद्राथुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं गिरिधरन और उनकी पत्नी पवित्रा का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।