चलती हुई ट्रेन में यात्री को काटा सांप ने, बोगी में मची भगदड़, जाने पूरा मामला
अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं तो सावधान रहें। बोगी में घुसने के बाद आप अपनी सीट के आसपास चीजों को अच्छे से देख ले, तभी अपनी सीट पर बैठे क्योंकि वहां पर कोई भी जीव जंतु हो सकता है।
ऐसी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की चलती ट्रेन में सांप निकल आया। ग्वालियर में चलती ट्रेन में एक सांप निकला है। इस सांप ने एक यात्री को डस लिया। इसके बाद उसे ग्वालियर के चिकित्सालय में मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया।
यह घटना ग्वालियर रेलवे स्टेशन की है। मुंबई से निकली दादर अमृतसर एक्सप्रेस जो भोपाल की ओर जाकर दिल्ली की तरफ जा रही थी तब ट्रेन ग्वालियर के नजदीक आई तो अचानक जनरल कोच में हड़कंप मच गया। कोच में सांप घूमते हुए देखा गया जिसकी वजह से लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई।
वहीं इसी बीच वहां बैठे टीकमगढ़ निवासी भगवान दास को सांप ने काट लिया है। इसके बाद लोग और भी घबरा गए। रेलवे के डिप्टी एसएस और रेल सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा।
उन्होंने तत्काल यात्री को ट्रेन से उतारा और तत्काल उपचार के लिए जेएएच के लिए रेफर किया। यात्री को जय आरोग्य अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि टीकमगढ़ निवासी भगवान दास एक श्रमिक है जो अपने बेटे के साथ दिल्ली जा रहे थे और दिल्ली जाने के लिए दादर अमृतसर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बैठे हुए थे। अचानक से ट्रेन में सांप आया इस बात को लेकर अन्य यात्री भी आश्चर्य में थे।
बताया जा रहा है कि बीच में किसी स्टेशन पर या किसी आउटर पर जब ट्रेन रुकी होगी तो सांप कहीं से ट्रेन की जनरल बोगी में आ गया होगा लेकिन चलती ट्रेन में सांप के आ जाने से और एक यात्री के काट लेने से संभवत यह एक अजीब घटना है लेकिन इस घटना के बाद यात्रियों में डर का माहौल बना हुआ है।