राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के लिए मुनस्यारी में बॉक्सिंग का विशेष शिविर हुआ शुरू
10:23 AM Dec 04, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement
पिथौरागढ़। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल का के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होंगे। इसके मद्देनजर राज्य के खिलाड़ियों के इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के उद्देश्य से बॉक्सिंग में 30 पुरुष और 30 महिला खिलाड़ियों का 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर 2 दिसंबर से मुनस्यारी में शुरू हो गया है। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अध्यक्ष जोहार क्लब मुनस्यारी केदार सिंह मर्तोलिया, विशिष्ट अतिथि हितेश कुमार जोशी प्रधानाचार्य डा आरएस टोलिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुनस्यारी, हरीश नाथ गोस्वामी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज मुनस्यारी तथा अनूप बिष्ट जिला क्रीड़ा अधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी 1 दिसम्बर को मुनस्यारी पहुंच गये थे। शिविर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी निकिता चंद, प्रियंका चौधरी, दीपा मेहता, काजल फसर्वाण, निवेदिता कार्की और आरती धारियाल प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर में पुरुष व महिला वर्ग के खिलाड़ियों को हेड कोच भाष्कर चन्द्र भट्ट तथा प्रकाश जंग थापा, कंडीशनिंग ट्रेनर जर्नादन सिंह वल्दिया व निखिल महर तथा असिस्टेन्ट कोच मुकेश बेलवाल व रिचा शर्मा प्रशिक्षित कर रहे हैं। प्रदर्शन के आधार पर पुरूष व महिला वर्ग में राज्य की टीम का चयन किया जायेगा, जो राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह, सतीश कुमार, महिमा विश्वकर्मा, रवि जोशी, कैलाश देवली, कैलाश लस्पाल व लवराज कुमार आदि उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement