For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा में 5 जून से 25 जुलाई तक चलेगा पौधरोपण का विशेष अभियान  मतदाताओं को भी जोड़ा जाएगा अभियान से

अल्मोड़ा में 5 जून से 25 जुलाई तक चलेगा पौधरोपण का विशेष अभियान, मतदाताओं को भी जोड़ा जाएगा अभियान से

08:08 AM May 27, 2025 IST | editor1
Advertisement

Advertisement

अल्मोड़ा:अल्मोड़ा में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस 5 जून से हरेला पर्व के बाद 25 जुलाई तक वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा।

Advertisement


इस दौरान पूरे उत्तराखंड में 2 लाख पौधे लगाने की योजना है वहीं अल्मोड़ा प्रशासन ने भी इस अवधि में व्यापक और वृहद अभियान चलाने की तैयारी की है।

Advertisement


अल्मोड़ा पौधारोपण अभियान को शुरू किए जाने एवं मतदाता जागरूकता अभियान के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप अल्मोड़ा दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।


मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 5 जून को पर्यावरण दिवस से लेकर जुलाई माह में हरेला पर्व के अंत तक पूरे उत्तराखंड में 2 लाख पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बी वी आर सी पुरुषोत्तम के निर्देशन एवं अगुवाई मैं प्रकृति संरक्षण के इस यज्ञ में निर्वाचन विभाग भी एक कदम उठाने जा रहा है ।

Advertisement


उन्होंने कहा उक्त कार्यक्रम में जनपद अल्मोड़ा के समस्त पोलिंग बूथ पर पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के साथ ही निर्वाचन में भागीदारी का संदेश इस अभियान के माध्यम से जनपद के समस्त मतदाताओं को दिया जाएगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम के समय 30% नए मतदाता 30% बुजुर्ग मतदाता एवं 30% महिला मतदाताओं तथा 10% अन्य मतदाताओं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा प्रथम चरण में 5 जून से लेकर 20 जुलाई तक पौधारोपण किया जाएगा तथा द्वितीय चरण में 25 जुलाई को प्रदेश भर में एक साथ 9:00 बजे से 11:00 के मध्य एक लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। 5 जून को पौधारोपण अभियान के अंतर्गत सभी मतदान केदो जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तहसील कार्यालय ई वी एम वेयर हाउस मैं पौधा रोपण किया जाएगा। पौधे के प्रति संबंधित व्यक्ति का आत्मीय रिश्ता जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए पौधारोपण के दौरान मतदाता जागरूकता शपथ तथा पौधे की रक्षा की शपथ भी दिलाई जाएगी।
अभियान को वृहद रूप देने के लिए मतदाता अपने घर के आंगन एवं खेतों में भी पौधारोपण कर इसकी फोटो जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज सकते हैं। बी एल ओ समय-समय पर मतदाता बूथ पर जाकर पौधों की निगरानी करेंगे। जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र हैं उन्हें विद्यालय में पौधों की देखभाल विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक तथा संबंधित शिक्षक करेंगे। जो व्यक्ति पौधा लगाएगा उसे उसे पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी भी लेनी होगी पौधारोपण के दौरान एक शपथ पत्र भी उनसे भरवाया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया कि जिसको जो दायित्व सौंपा गया है, वह उसका निर्वहन करे।
बैठक में जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, डीपी आरएस गुंज्याल, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, जिला उद्यान निरीक्षक किशन सिंह बिष्ट, जिला समन्वयक स्वीप विनोद कुमार राठौर, बिपिन चंद्र जोशी, डॉ. विद्या कर्नाटक, चंद्रशेखर के साथ-साथ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदारों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से मीटिंग मैं प्रतिभाग किया गया

Advertisement