For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
देहरादून में तेज रफ्तार कार ने रौंदा पैदल यात्रियों को  चार लोगों की हुई मौत  ड्राइवर फरार

देहरादून में तेज रफ्तार कार ने रौंदा पैदल यात्रियों को, चार लोगों की हुई मौत, ड्राइवर फरार

02:31 PM Mar 13, 2025 IST | editor1
Advertisement

उत्तराखंड के देहरादून से मसूरी रोड पर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। जहां एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने सड़क किनारे चल रहे लोगों को रौंद दिया। टक्कर इतनी ज्यादा भीषण थी कि मौके पर ही लोगों की मौत हो गई ,जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना के बाद ड्राइवर कार समेत मौके से फरार हो गया।

Advertisement jai-shree-college

Advertisement

कैसे हुआ हादसा?

Advertisement

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि यह घटना देहरादून के राजपुर इलाके में उत्तरांचल अस्पताल के पास हुई। जहां चंडीगढ़ नंबर मर्सिडीज़ कार ने स्पीड और लापरवाही से चार पैदल चल रहे यात्रियों को रौंद दिया और एक स्कूटी से भी टकरा गया। चारों पैदल चल रहे यात्रियों की मौके पर मौत हो गई जबकि स्कूटी पर सवार दो लोग घायल हो गए और इनका इलाज चल रहा है।

Advertisement

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। घायलों को पहले प्रारंभिक उपचार के लिए उत्तरांचल अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें दून सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों घायलों के पैरों में चोटें आई हैं।

दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ड्राइवर का पता लगाने के लिए पुलिस ने तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से आसपास के सभी थानों को सूचित कर दिया है और इसके लिए चेकिंग भी की जा रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि कार चालक की तलाश के लिए कई टीम में लगाई गई है।

मृतकों एवं घायलों की पहचान

पुलिस के अनुसार, मृतकों में से दो की पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के बाबा बाजार निवासी मंशाराम (30) और रंजीत (35) के रूप में हुई है, जबकि अन्य दो की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। स्कूटर सवार दो लोगों की पहचान धनीराम और मोहम्मद शाकिब के रूप में हुई है।

Advertisement