हल्द्वानी की छात्रा स्कूल टूर पर गई थी वाटर पार्क, फिर अचानक स्विमिंग पूल में डूब कर चली गई जान
हल्द्वानी के केवीएम स्कूल के छात्र स्कूल टूर पर बरेली फन सिटी गए थे। बताया जा रहा है कि यहां एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 12वीं की छात्रा अंजलि की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्लाइडिंग स्विमिंग पूल से पानी में आकर अंजलि गिरी और उसकी डूब कर मौत हो गई।
अंजलि 17 वर्ष की थी। बरेली के अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद उसका शव हल्द्वानी लाया गया इसके बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
कुमाऊं रेजिमेंट में नायब सूबेदार पद पर तैनात राजेंद्र सिंह रावत शाहजहांपुर में तैनात हैं। उनका परिवार हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के जयसिंह भगवानपुर इलाके की नैनी व्यू कॉलोनी में रहता है। अंजलि के अलावा परिवार में पत्नी सरिता और बेटा हिमांशु 10 वर्ष का है रहता है। हिमांशु भी हीरानगर स्थित केवीएम की कक्षा 5 में पढ़ता है।
स्कूल की उप प्रधानाचार्य एकता शाह, रमेश चंद्र गुरुरानी, रेणु कोलिया आदि के नेतृत्व में चार बसों से कक्षा 9 से 12वीं तक के ढाई सौ बच्चे फन सिटी घूमने गए थे जहां अचानक पानी में गिरने से अंजलि की मौत हो गई। सहेलियों शिक्षकों ने उसे बाहर निकाला और बेहोशी की हालत में इलाज के लिए बरेली में ही निजी अस्पताल ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हालांकि अस्पताल संचालक का दावा है कि उपचार से अंजलि को आराम मिला था। इसके बाद इज्जत नगर थाना पुलिस को परिजनों ने बताया कि वह बिल्कुल स्वस्थ थी। अंजलि के मौसा मोहन सिंह का कहना है कि सुबह जब वह घर से गई थी तो बिल्कुल स्वस्थ थी और उन्होंने यह भी बताया कि अंजलि को कोई भी फोबिया नहीं था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय होगी।
मंजुल भंडारी, प्रबंधक, केवीएम स्कूल का कहना है कि स्कूल की ओर से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। हादसे के बाद छात्रा को बरेली में पहले पॉली क्लीनिक, फिर मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसकी जानकारी परिजनों को दी गई थी। अगर परिजन चाहें तो फन सिटी से सीसीटीवी फुटेज मंगा सकते हैं।
परिवार वालों का कहना है कि स्कूल वाले अंजली का शव एंबुलेंस में ही छोड़कर भाग गए। मुखानी थाना पुलिस को सूचना देकर बुला लिया और थाने में तहरीर दी।