संभल में हुआ भयानक हादसा, बारात की खुशियां बदल गई मातम में, दूल्हे समेत आठ लोगों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश के संभल के जुनावई थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की जान चली गई। यह घटना तब घटी जब तेज रफ्तार बोलेरो कार जो बारात लेकर जा रही थी जुनावई गांव स्थित जनता इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई। इस कार में कुल 14 लोग सवार थे जो दूल्हे के साथ दुल्हन को लेने जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि यह टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी की मौके पर ही दूल्हे समेत तीन मासूम बच्चों की और 5 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई।
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में दूल्हा सूरज (पुत्र सुखराम), उसकी बहन कोमल, भाभी आशा, भतीजी ऐश्वर्या, सचिन और उनकी पत्नी मधु, गणेश (पुत्र देवा), और ड्राइवर रवि (पुत्र बच्चू बंजारा) की मौत हो गई। वहीं, देवा (पुत्र हुकुम सिंह) और हिमांशी (पुत्री लाल सिंह) गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि सूरज की शादी बदायूं निवासी राजू की बेटी अंजू से तय हुई थी। बारात शाम करीब सात बजे बदायूं के लिए रवाना हुई थी, लेकिन महज दस मिनट बाद ही यह भीषण हादसा हो गया। जैसे ही दुल्हन के परिवार को दुर्घटना की खबर मिली, वहां मातम पसर गया।