हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
जंगल में लकड़ी काट रही महिला पर बाघिन ने किया हमला  मौत   ग्रामीणों ने किया हंगामा

जंगल में लकड़ी काट रही महिला पर बाघिन ने किया हमला, मौत , ग्रामीणों ने किया हंगामा

02:08 PM Nov 06, 2024 IST | editor1
Advertisement

उत्तराखंड रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल में लकड़ी काटने गई महिला को एक बाघिन दबोच कर ले गई और उसे मार डाला। अन्य साथी महिलाओं के शोर मचाने पर भी बाघिन ने उसे नहीं छोड़ा। बाघिन महिला को जबड़े में दबोच कर जंगल में घसीट कर ले गई। इस दौरान ग्रामीणों ने हाइवे किनारे शव को रखकर विरोध भी जताया।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

एसडीएम पार्क अधिकारियों के आश्वासन पर स्वजन व ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Advertisement

ढिकुली गांव निवासी 58 वर्षीय कौशल्या देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह रावत मंगलवार को गांव की पांच महिलाओं के साथ छह सौ मीटर दूर जंगल में लकड़ी लेने गई थी। महिलाओं का कहना है कि जब वह लकड़ी के गट्ठर बांध रही थी तभी बाघिन ने कौशल्या देवी पर हमला कर दिया।

Advertisement

यह देखकर उन्होंने शोर मचाया लेकिन तब तक बाघिन उन्हें जंगल में घसीट कर ले गई थी। घबराकर महिलाएं सड़क की ओर दौड़ी उन्होंने बाहर आकर ग्रामीणों को इस बारे में बताया।

सूचना मिलने पर कार्बेट से उपनिदेशक राहुल मिश्रा व पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी, रेंजर भानुप्रकाश हर्बोला अपनी टीम एवं ग्रामीणों के साथ घटनास्थल की ओर गए। घटनास्थल से करीब चार सौ मीटर दूर शव बरामद हो गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कार्बेट के सशस्त्र वन कर्मियों ने बाघ को दूर हटाने के लिए हवाई फायरिंग की।

इसके बाद महिला के शव को बाहर निकाल कर हाईवे तक लाया गया। शव को सड़क के किनारे रखकर ग्रामीणों ने सुरक्षा को लेकर अपनी नाराजगी जताई और बाघिन को पकड़ने की मांग भी की है।

एसडीएम राहुल शाह, उपनिदेशक राहुल मिश्रा व पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बाघिन को जल्द पकड़ा जाएगा। कांग्रेस नेता अजय छिम्वाल समेत गांव के सामाजिक कार्यकर्ता दीप गुणवंत, अशोक खुल्बे ने भी बाघ से ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग की।

मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक से बाग को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की अनुमति भी मांगी गई है। मौके पर दो कैमरे भी लगाए गए हैं। बाघ की निगरानी के लिए दो हाथी भी मांगे गए हैं। हमलावर प्रथम दृष्टया मौके पर मिले पदचिन्हों के आधार पर बाघिन प्रतीत हो रही है। मृतक के स्वजन को मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement