मसूरी में घिनौनी हरकत का वीडियो आया सामने भगोने में थूक कर लोगों को चाय पिला रहे दो युवक
पहाड़ों पर घूमने हर किसी को पसंद है। ऐसे में पहाड़ों की रानी कहीं जाने वाले मसूरी में घूमना किसको अच्छा नहीं लगता है लेकिन यहां एक घिनौना वीडियो सामने आ रहा है। चाय में थूक कर देने वाले इस वीडियो के बाद आप चाय पीना भी छोड़ देंगे और बाहर चाय पीने से पहले 100 बार सोचेंगे।
आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चाय हर किसी को पसंद होती है अगर आप पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले मसूरी की ठंडी वादियो में जाएं और चाय ना पिए तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा लेकिन अब इसी घाटी से एक ऐसा गंदा वीडियो सामने आ रहा है जो आपके होश उड़ा देगा। ऐसा ही एक वीडियो मसूरी से सामने आया है, जिसमें चाय में थूक डालकर लोगों को परोसा जा रहा है। ऐसे दो युवकों के खिलाफ मसूरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कुछ लोग मसूरी में सभी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और धार्मिक झगड़ों की कोशिश कर रहे हैं जिसकी वजह से अब माहौल भी खराब हो रहा है। बताया जा रहा है कि मसूरी में चाय में थूक मिलकर पड़ोसी जा रही है यह यह घटना एक वीडियो में कैद हो गई। इस संबंध में मसूरी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मसूरी पुलिस का कहना है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले हिमांशु बिश्नोई ने मसूरी कोतवाली में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में उन्होंने बताया कि मसूरी लाइब्रेरी चौक पर सुबह करीब 6:30 बजे वह गए थे यहां पर काफी संख्या में पर्यटक भी मौजूद थे जो व्यू प्वाइंट पर खड़े थे।
यहीं पर एक रेहड़ी पर दो लड़के चाय, मैगी बन बटर जैसे नाश्ते का सामान भी बेच रहे थे। हिमांशु का कहना है कि उन्होंने वहा की चाय पी और कोहरे और आसपास के जगह का वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान जो लड़का चाय बना रहा था उसने चाय के बर्तन में थूक दिया वीडियो बनाने के दौरान उसकी यह हरकत भी कैद हो गई।
हिमांशु ने बताया कि जब उनसे ऐसा घिनौना काम करने और आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने के बारे में टोका गया तो रेहड़ी पर मौजूद दोनों लड़कों ने उनके साथ गाली-गलौज की और उनको मारने की धमकी भी दी। मसूरी पुलिस ने जानकारी के बाद चाय बेचने वाले दोनों युवक नौशाद पुत्र शेर अली निवासी जमसेर कॉलोनी खतौली, मुजफ्फरनगर,यूपी और हसन अली पुत्र शेर अली, निवासी गड्डी खाना, किताबघर, मसूरी, देहरादून के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (1)(बी), 274, 299, 351, 352 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही दोनों की गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने कहा कि किसी को भी मसूरी में साम्प्रदायिक सौहार्द को खराब नहीं करने दिया जाएगा।