For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
हरिद्वार में हाईवे पर लगे ट्रैफिक में फंस गया जंगली हाथी  पर्यटकों की थम गई सांसे

हरिद्वार में हाईवे पर लगे ट्रैफिक में फंस गया जंगली हाथी, पर्यटकों की थम गई सांसे

03:37 PM Jun 10, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

उत्तराखंड के हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर श्यामपुर क्षेत्र में एक जंगली हाथी अचानक से सड़क पर आ गया और वह वहां पर लगे ट्रैफिक जाम में फंस गया वाहनों के बीच फंसे हाथी को देखकर लोग काफी डर गए।

Advertisement

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की ओर सुरक्षित पहुंचा दिया।

Advertisement


वाहनों की लंबी कतारों के कारण अक्सर इस मार्ग पर जाम लगा रहता है, लेकिन इस बार वाहनों के बीच जंगली हाथी को जाम में फंसे देखकर लोग डर भी रहे थे और उनमें कौतूहल भी था।


इस दौरान हाइवे पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से इसका एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में हाथी सड़क पर बुरी तरह फंसा हुआ दिखाई दे रहा है और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है।

Advertisement

वह जाम में देर तक खड़ा रहा। इसी बीच एक शख्‍स लोगों से वीडियो न बनाने को कह रहा है।
मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के कारण हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, देहरादून, नैनीताल और जिम कॉर्बेट जैसे स्थानों पर पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। गंगा दशहरा और चारधाम यात्रा जैसे अवसरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ इस समस्या को और बढ़ा देती है।

उदाहरण के लिए, 8 जून 2025 को रामनगर से जिम कॉर्बेट तक 21-22 किलोमीटर लंबा जाम देखा गया।


हरिद्वार-दिल्ली हाईवे, सिंहद्वार, चंडी चौक, भीमगोडा हाईवे और हरीलोक तिराहा जैसे क्षेत्रों में जाम की स्थिति गंभीर रही। गंगा दशहरा के दौरान हर की पौड़ी और आसपास के इलाकों में भारी भीड़ के कारण यातायात ठप हो गया।


हरिद्वार से ऋषिकेश का सफर, जो सामान्य दिनों में एक घंटे से कम में पूरा होता है, जाम के कारण 5-6 घंटे तक ले रहा है। मसूरी और देहरादून में भी वीकेंड पर जाम की स्थिति देखी गई, विशेष रूप से डाटकाली मंदिर से आईएसबीटी तक।

नैनीताल और जिम कॉर्बेट जाने वाले मार्गों पर भी लंबा जाम देखा गया, खासकर गर्जिया माता मंदिर के पास।

Advertisement
Tags :