उत्तराखंड में बाइक से गिरकर महिला की हुई मौत, पति का हो चुका है पहले ही देहांत, बच्चे पर टूटा दुखों का पहाड़
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से एक बेहद दुखद घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां की शांतिपुर में पक्की सड़क पर बने गड्ढे में बाइक से गिरकर एक अधेड़ उम्र की महिला की मौत हो गई है।
दोपहर को करीब 1:00 बजे शांतिपुर नंबर चार निवासी विमला देवी (जिनकी उम्र 40 वर्ष थी )स्वर्गीय पति किशन सिंह कोरंगा सैम मानिक शाह ग्लोबल स्कूल जवाहरनगर से ड्यूटी कर गांव के एक युवक के साथ बाइक में लिफ्ट लेकर घर जा रही थी।
तभी शांतिपुर नंबर दो सतपुर मार्ग पर पक्की सड़क पर बने गड्ढे में बाइक से जोरदार झटका लग गया जिसके वजह से महिला सिर के बल गिर गई और विमला देवी मौके पर बेहोश हो गई। ग्रामीणों की मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शांतिपुर लाया गया जहां उनकी हालत काफी गंभीर बताई गई।
इसके बाद उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी में रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला के पति की बीमारी के चलते पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद वह मात्र अपने इकलौते अविवाहित पुत्र करन के साथ घर पर रहती थी और स्कूल में फोर्थ क्लास की प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार का खर्च चलाती थी।
महिला की मौत के बाद घर पर अकेला एक मात्र सदस्य उसका अविवाहित पुत्र करन रह गया है। देर शाम महिला के शव को अस्पताल से घर लाया गया जिसका अंतिम संस्कार स्थानीय गोला नदी तट पर किया जाएगा।