Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
हरिद्वार जिले के रुड़की से एक महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े जेवरात लूटने का मामला सामने आया है। जिसके बाद बदमाश महिला को बेहोशी की हालत में मंगलौर में गंगनहर पटरी के पास छोड़कर फरार हो गए। वहीं महिला से दिनदहाड़े हुई लूट से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर रही। वहीं बदमाशों की तलाश की जा रही हैं।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोड़ा कल्याणपुर गांव निवासी मालादेवी नामक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी का उत्तर प्रदेश के देवबंद में ससुराल है। जहां वह बीते दिन अपनी बेटी के ससुराल जाने के लिए घर से निकली थी।
महिला ने आरोप लगाया कि वह सेना अस्पताल तिराहे के समीप खड़े होकर बस का इंतजार कर रही थी। तभी महिला के पास दो बाइक सवार युवक आए और उन्होंने महिला से पूछा कि आपको कहां जाना है, जिस पर महिला ने उन्हें बताया कि वह देवबंद में अपनी बेटी के घर जा रही है।
जिस पर बाइक सवार युवकों ने महिला से कहा कि वह भी देवबंद जा रहे हैं और उन्हें भी छोड़ देंगे। महिला ने उनके साथ जाने से मना कर दिया। इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठा युवक बाइक से उतर कर महिला के पास पहुंचा और इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती उक्त युवक ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिस पर महिला बेहोश हो गई।
महिला ने आरोप लगाया कि बाइक सवार बदमाश उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए और रास्ते में उसके गहने लूट लिए। महिला ने बताया कि होश आने के बाद उसने खुद को मंगलौर क्षेत्र में नहर पटरी के किनारे पड़ा हुआ पाया।
महिला का आरोप है कि इस दौरान उसके जेवरात और बैग गायब था। महिला ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।