हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
रेलवे स्टेशन पर सूटकेस के अंदर मिली महिला की लाश बाप और बेटी बैग को छोड़कर भाग रहे थे चुपचाप

रेलवे स्टेशन पर सूटकेस के अंदर मिली महिला की लाश,बाप और बेटी बैग को छोड़कर भाग रहे थे चुपचाप

12:48 PM Nov 06, 2024 IST | editor1
Advertisement

तमिलनाडु के मिंजुर रेलवे स्टेशन पर एक डरा देने वाली वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां लोगों को एक बड़ा सूटकेस दिखाई दिया जिसे बाप और बेटी छोड़ कर जा रहे थे। उन्होंने इस बारे में पुलिस को खबर दी तो सूटकेस खोलते ही डरा देने वाला खुलासा हुआ।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

सूटकेस उसी शख्स से खुलवाया गया जो सूटकेस को छोड़कर जा रहा था। पुलिस ने जब देखा तो उनके चेहरों का रंग उड़ गया।

Advertisement

दरअसल, 43 साल के बालासुब्रमण्यम और उनकी 17 साल की बेटी सोमवार रात एक बड़ा सूटकेस लेकर मिंजुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। फिर उन्होंने सूटकेस प्लेटफॉर्म पर छोड़ दिया और जाने लगे। यह देखकर चिंतित यात्रियों ने आरपीएफ को सूचित किया कि एक व्यक्ति अपना सामान छोड़ गया है।

Advertisement

अधिकारियों को जब इस बारे में संदेह हुआ की कोई भी इतना बड़ा सूटकेस कैसे भूल कर जा सकता है। उन्होंने कोरुक्कुपेट पुलिस को अलर्ट कर दिया। कोरुक्कुपेट पुलिस मौके पर पहुंची और बालासुब्रमण्यम से संपर्क किया। हालांकि, सूटकेस भूलने की बात पर वह कुछ हिचकिचाया तो टीम ने उसे ही इसे खोलकर सामान दिखाने के लिए कहा।

यात्री, आरपीएफ और पुलिस उस समय हैरान रह गई जब उन्होंने देखा कि सूटकेस में एक बुजुर्ग महिला का शव प्लास्टिक की शीट में लपेटा हुआ था। उसके सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने बालासुब्रमण्यम उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दे कि इस बड़े बैग और सूटकेस के जरिए लाशों को कई बार ठिकाने लगाया जाता है। अपराधी शव से पीछा छुड़ाने के लिए अक्सर ऐसे पैंतरे अपनाते हैं जिसमें वे कई बार कामयाब भी हो जाते हैं।

Advertisement
×