अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

रंजिश में युवक को बेरहमी से पीटा, हाईवे पर फेंका; ट्रक ने 50 मीटर तक घसीटा, मौत का खौफनाक मंजर CCTV में कैद

11:54 AM Mar 20, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। आपसी रंजिश के चलते कुछ दबंगों ने एक युवक को घर से बुलाकर पहले बेरहमी से पीटा और फिर हाईवे पर फेंक दिया। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Advertisement

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Advertisement

मृतक युवक की पहचान अक्षित विश्नोई के रूप में हुई है। इस भयावह घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई। मृतक के पिता कुलदीप सिंह ने बताया कि उनके बेटे की सोनू कश्यप नाम के व्यक्ति से रंजिश चल रही थी। इसी को लेकर धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति ने उसे फोन कर नाईपुरा बुलाया।

Advertisement

ढाबे पर कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद हमला

अक्षित जब वहां पहुंचा तो एक ढाबे पर रुका और कोल्ड ड्रिंक पी। तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों में से एक स्कूटी से आया और आवाज देकर अन्य लोगों को बुला लिया। इसके बाद उन्होंने अक्षित के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे हाईवे किनारे बेरहमी से पीटा।

हाईवे पर फेंककर ट्रक से कुचलवाया

हमलावरों ने अक्षित को एक गाड़ी के सामने फेंक दिया, जिससे वह ट्रक के टायर में फंस गया और करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

परिवार का दर्द और न्याय की मांग
मृतक के पिता ने रोते हुए कहा, "मेरा इकलौता बेटा था, इन दरिंदों ने मेरी दुनिया उजाड़ दी। मैं सरकार से न्याय की मांग करता हूं।" परिजनों ने थाने में तहरीर दे दी है और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement
Advertisement