उत्तराखंड में सामान लेने गए युवक की कर दी गई निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी
उत्तराखंड में सामान लेने गए युवक की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई। उसका शव उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित गांव गडोले में खेत में पड़ा मिला मृतक के सिर पर पीछे की तरफ चोट के निशान मिले।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे जांच शुरू कर दी है। शव के पास ही युवक की बाइक भी खड़ी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव आभा निवासी तेलू राम ने बताया की उसका छोटा भाई संजू (35 शाम को बाइक पर सामान लेने तेजूपुर उत्तराखंड गया था।
देर शाम तक वह घर नहीं लौटा, परिजनों ने उसकी काफी इंतजार करने के बाद तलाश की, लेकिन संजू का कुछ पता नहीं चल पाया। सुबह उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित गांव गडोले खेत में संजू का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई।
परिजन और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम को भी घटना स्तर पर बुलाकर साक्षी जुटाए गए एसपी मनोज कुमार ने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी तेलू राम ने बताया की शव के पास ही भाई की बाइक भी पड़ी मिली।
उसके भाई सिर पर चोट के निशान मिले हैं। किसी ने उसके भाई की हत्या की है। पीड़ित ने पुलिस से वारदात के खुलासे की मांग की है।
एएसपी मनोज कुमार कहना है कि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी