For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने गए युवक से मारपीट  पंप मालिक और कर्मचारियों ने किया हमला  वीडियो वायरल

बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने गए युवक से मारपीट! पंप मालिक और कर्मचारियों ने किया हमला, वीडियो वायरल

07:19 PM Mar 17, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर युवकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक युवक अपनी बाइक में 50 रुपये का पेट्रोल भरवाने आया था, लेकिन बिना हेलमेट होने के कारण पंप के कर्मचारियों ने उससे 70 रुपये मांगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

इस पर युवक ने विरोध किया और अपने भाई को बुला लिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते मामला इतना गंभीर हो गया कि पेट्रोल पंप के मालिक और कर्मचारियों ने दोनों युवकों को बंधक बनाकर जमकर पीटा।

Advertisement

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी हाथ में बंदूक लेकर खड़ा नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद यह मामला चर्चा में आ गया और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मुक्त करवाया और अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक जसवीर सिंह, मैनेजर विशाल, सेल्समैन शेर सिंह, रोहित, रवि, कमलेश सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।

Advertisement

Advertisement
×