हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
आधार कार्ड ऑपरेटर ने डीएम से कहा ₹200 दो तभी बनेगा आधार  फिर डीएम ने लिया तुरंत कड़क एक्शन

आधार कार्ड ऑपरेटर ने डीएम से कहा ₹200 दो तभी बनेगा आधार, फिर डीएम ने लिया तुरंत कड़क एक्शन

03:21 PM Aug 17, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

एम राकेश कुमार इन दोनों जनहित के कार्य को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ वह लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। शुक्रवार को डीएम राकेश कुमार आधार कार्ड बनाने के लिए अवैध राशि मांगने वाले लोगों पर कार्यवाही करते हुए दिखाई दिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

इसी क्रम में शिकायत पर लछुआड़ पहुंच गये और आधार ऑपरेटर को अवैध उगाही करने के आरोप में पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।बताया जा रहा है कि लछुआड़ निवासी विवेक कुमार की पत्नी आरती देवी अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने लछुआड़ स्थित झारो सिंह पालो सिंह उच्च विद्यालय गयी थी। इस दौरान आधार ऑपरेटर भूल्लो गांव निवासी चिंटू कुमार ने आरती देवी से आधार कार्ड बनवाने के बदले में ₹200 मांगे। आरती देवी ने डीएम राकेश कुमार को फोन पर इसकी शिकायत कर दी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीएम राकेश कुमार ने कहा कि आधार ऑपरेटर से बात करो आरती देवी ने तुरंत फोन ऑपरेटर को दिया।

Advertisement

Advertisement

ऑपरेटर चिंटू से डीएम राकेश कुमार ने पूछताछ की, तो आधार ऑपरेटर ने इसे मजाक समझा, कहा कि दो सौ रुपये देने के बाद ही आधार कार्ड बनाया जायेगा। इसके बाद आनन-फानन में डीएम राकेश कुमार स्वयं लछुआड़ हाई स्कूल पहुंच गये और ऑपरेटर चिंटू कुमार को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

इस संबंध में डीएम राकेश कुमार का कहना है कि एक महिला द्वारा फोन पर आधार कार्ड बनवाने के लिए अवैध राशि मांगे जाने की बात कही गई थी जिसके लछुआड़ पहुंच कर मामले का सत्यापन किया गया। मामला सही पाये जाने के बाद ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement
×