अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

दिल्ली विधानसभा की कार्रवाई के बीच से वाकआउट कर गए आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के विधायक

03:00 PM Mar 25, 2025 IST | uttranews desk
featuredImage featuredImage
Advertisement

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन आम आदमी पार्टी के सदस्य सदन से कार्यवाही छोड़कर वाकआउट कर गए।सोमवार से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ था और मंगलवार को रेखा गुप्ता को बजट पेश करना था हालांकि सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में काफी शोर शराबा किया और उसके बाद विधानसभा से से वाकआउट कर गए।

Advertisement


विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता विधायक अनिल शर्मा को सदन में अपनी बात रखने के लिए अनुमति दी गई थी हालांकि इससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायक महिला समृद्धि योजना की राशि को लेकर हंगामा करने लगे। आतिशी समेत AAP विधायकों ने सदन में सरकार से सवाल किया कि महिलाओं के खातों में 2500 रुपये कब आएंगे।

Advertisement


इस पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आप विधायक जानबूझकर हंगामा कर रहे हैं जो सही नहीं है।पूर्व मुख्यमंत्री
आतिशी भी इस दौरान कुछ बातें रखने के लिए खड़ी हुई लेकिन स्पीकर ने उन्हें अनुमति नहीं दी।

Advertisement


सदन में हंगामे को लेकर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को चेताया भी। उन्होंने कहा कि आप मुझे कार्रवाई के लिए मजबूर ना करें। अनुरोध है कि आप लोग बैठ जाएं। अनिल शर्मा पहले से अपनी बात कह रहे थे जिसे उन्होंने आगे जारी रखा। इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायकों ने से वाकआउट कर दिया।

Advertisement


दिल्ली की पिछली सरकार के कामकाज पर आने वाली नई कैग रिपोर्ट से पहले आप विधायक सदन से भाग गए। स्पीकर ने भी कहा कि CAG रिपोर्ट आने वाली है, जो शायद उनको पसंद नहीं है।


अजय महावर ने इस दौरान विपक्ष के वॉकआउट पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि CAG रिपोर्ट सदन में पेश होनी है। आरोप लगाते हुए कहा ​कि
ये लोग (AAP) अपने ही गुनाहों से भयभीत हैं। जो चोर होता है वो अपनी परछाई से भी डरता है। बहाना लेकर ये लोग सदन से बाहर चले गए। क्योंकि उन्हें CAG रिपोर्ट के पटल को फेस नहीं करना था।

Advertisement
Tags :
AapDelhiPolitical news
Advertisement