हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
aandhrapradesh engineering college girls bathroom hidden camera  गर्ल्स हॉस्टल में कैसे पहुंचा खुफिया कैमरा  सामने आ गई सच्चाई  300 अश्लील वीडियो हुए लीक

aandhrapradesh Engineering College girls Bathroom Hidden Camera :गर्ल्स हॉस्टल में कैसे पहुंचा खुफिया कैमरा, सामने आ गई सच्चाई, 300 अश्लील वीडियो हुए लीक

01:11 PM Aug 31, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

आंध्र प्रदेश के गुडलावलेरु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में खुफिया कैमरा मिला है। इस मामले में बताया गया है कि छात्राओं के करीब 300 प्राइवेट वीडियो लीक हुए हैं। इसके बाद से छात्राओं में भारी आक्रोश है और आंदोलन कर रही है।

Advertisement
Advertisement

अभी कोलकाता का मामला शांत नहीं हुआ था कि अब एक और नया मामला सामने आ गया है।

Advertisement

Advertisement

वहीं हिडन कैमरा मिलने के विवाद बढ़ने लगा है साथ ही सोशल मीडिया पर भी मामले ने तूल पकड़ लिया है। वही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसी कॉलेज के बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट विजय कुमार को पकड़ा है। पुलिस ने विजय का फोन और लैपटॉप भी जब्त किया है। दावा किया जा रहा है कि कैमरे से रिकॉर्ड छात्राओं के वीडियो को बेचा जाता था। जानकारी के मुताबिक, छात्राओं के करीब 300 वीडियो लीक या बेचे जा चुके हैं।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरोपी विजय कुमार ने इसमें अपनी गर्लफ्रेंड की मदद ली है। गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करके विजय ने हॉस्टल के बाथरूम में कैमरा लगवाया था। बताया जा रहा है कि पहले विजय ने अपनी गर्लफ्रेंड का वीडियो रिकॉर्ड किया था। इसके बाद इसी के जरिए उसने अपनी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करना शुरू किया और गर्ल हॉस्टल के बाथरूम में कैमरा लगाने के लिए मजबूर किया।

दावा किया जा रहा है कि गुडलावलेरु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज को एक हफ्ते पहले ही जानकारी दी गई लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो छात्राएं हॉस्टल से बाहर गईं और प्रदर्शन करने लगीं। आरोप है कि मामला हॉस्टल से बाहर से ना जाए, इसके लिए मेन गेट को ही बंद कर दिया गया था लेकिन विवाद बढ़ने के बाद पुलिस को सूचना मिली। सीएम ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर मामला बढ़ने के बाद से अधिकतर लोगों ने लड़कियों और छात्रों की सुरक्षा का सवाल उठाए है। वही आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं आरोपी की भी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Advertisement
×