हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
aap second list  मनीष सिसोदिया ने छोड़ी सीट तो अवध ओझा को मिला सीट का टिकट आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट

AAP Second List: मनीष सिसोदिया ने छोड़ी सीट तो अवध ओझा को मिला सीट का टिकट,आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट

03:24 PM Dec 09, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट अब जारी कर दी है। हाल ही में टीचर से नेता बने अवध ओझा को अपने पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया की जगह टिकट दे दिया है।

Advertisement


मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया गया है। आप की दूसरी लिस्ट में मुस्तफाबाद से मौजूदा विधायक हाजी युनुस का टिकिट काट दिया गया है। उनकी जगह आदिल अहमद खान को टिकट दिया गया है।

Advertisement
Advertisement


बताया जा रहा है कि दिल्ली में विधानसभा के चुनाव फरवरी में हो सकते हैं। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने प्रत्याशियों की एक और सूची बनाई है जिसमें 20 कैंडिडेट के नाम सामने आए हैं।

Advertisement


आम आदमी पार्टी ने नवंबर में पहली सूची जारी की थी जिसमें 11 प्रत्याशियों को मौका दिया था। इनमें से छह ऐसे नेता हैं जो हाल के समय में कांग्रेस या फिर बीजेपी छोड़कर केजरीवाल की पार्टी में शामिल हुए हैं जबकि तीन निवर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया।

Advertisement


वहीं तीन प्रत्याशी ऐसे हैं जो पिछला चुनाव हार गए थे। फिर भी आप ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है। इस बार अवध ओझा को टिकट मिला है।
उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में इनके नाम शामिल है।

नरेला- दिनेश भारद्वाज

तिमारपुर- सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू

आदर्श नगर- मुकेश गोयल

मुंडका- जसबीर कराला

मंगोलपुरी- राकेश जाटव धर्मरक्षक

रोहिणी- प्रदीप मित्तल

चांदनी चौक- पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी)

पटेल नगर- प्रवेश रतन

मादीपुर- राखी बिडलान

जनकपुरी- प्रवीण कुमार

बिजवासन- सुरेंद्र भारद्वाज

पालम- जोगिंदर सोलंकी

जंगपुरा- मनीष सिसौदिया

देवली- प्रेम कुमार चौहान

त्रिलोकपुरी- अंजना पारचा

पटपड़गंज- अवध ओझा

कृष्णा नगर- विकास बग्गा

गांधी नगर- नवीन चौधरी (दीपू)

शाहदरा- पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी

मुस्तफाबाद- आदिल अहमद खान

Advertisement
×