खानदान की परंपरा को आगे बढ़ा रहें अभिषेक बच्चन, दादा की तरह ही करेंगी दूसरी शादी
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जाने-माने कवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं। उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया है। उनकी कविताएं आज भी अमिताभ बच्चन की जुबान से सुनी जाती हैं। बिग बी इन दिनों चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
शो के दौरान वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ ने बताया कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की पहली पत्नी की शादी के 10 साल बाद मौत हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी रचाई थी।
बिग बी ने कौन बनेगा करोड़पति 16 में बताया, 'मेरे बाबूजी की पहली पत्नी का निधन हो गया था। वह बहुत डिप्रेस्ड स्टेट में और जितनी भी कविता उन्होंने लिखी, उस जमाने में डार्क थीं। बहुत दुख के साथ भरी हुई थीं। कुछ वर्षों के बाद, वो कवि सम्मेलन करते थे, क्योंकि कुछ पैसे मिल जाते थे।'
बता दें कि बीते काफी समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते में अनबन की खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि अभिषेक ने ऐश्वर्या को धोखा दिया है। अपनी फिल्म दसवीं में एक्ट्रेस निमरत कौर के साथ आने की वजह से उनके वैवाहिक जीवन में अनबन शुरू हुई थी।
जिस वजह से ऐश उनसे दूर चली गई। अनंत-राधिका की शादी के दौरान भी इन अटकलों को और बल मिला। अपनी गलती का एहसास होने पर अभिषेक ने निमरत से दूरी बना ली। लोगों के सामने ये खबरें आने के बाद ये कयास भी लगने शुरू हो गए कि क्या अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक अपने दादा के नक्शेकदम पर चलते हुए दूसरी शादी रचाएंगे।