For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
हादसा   यहां कॉलोनी में खड़ी सीएनजी कार में लगी आग  दमकल विभाग ने पाया काबू

हादसा : यहां कॉलोनी में खड़ी सीएनजी कार में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

12:35 PM Feb 08, 2025 IST | editor1
Advertisement

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित विष्णु गार्डन कॉलोनी में देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब वहां खड़ी एक सीएनजी कार में अचानक आग लग गई। शुरुआती प्रयासों में कॉलोनीवासियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग बेकाबू हो गई तो दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Advertisement jai-shree-college

Advertisement

कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के अनुसार, देर शाम विष्णु गार्डन कॉलोनी में खड़ी एक कार के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। जब तक कॉलोनीवासियों को इस घटना की भनक लगी, तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी। लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल न होने पर दमकल विभाग को बुलाया गया। दमकल की टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

Advertisement

Advertisement

एसओ नौटियाल ने बताया कि दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग को फैलने से रोक लिया। राहत की बात यह रही कि आग कार के पिछले हिस्से में रखे सिलेंडर तक नहीं पहुंची। अगर सिलेंडर ने आग पकड़ ली होती, तो बड़ा विस्फोट हो सकता था।

घटना के समय कार मालिक मौके पर नहीं था, जिससे शुरुआत में यह पता नहीं चल सका कि कार किसकी है। लेकिन क्षेत्र में शोरगुल होने पर कार स्वामी कपिलहंस पुत्र प्रह्लाद चंद, निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार वहां पहुंचा। उसने बताया कि वह किसी काम से कॉलोनी आया था और थोड़ी देर के लिए बाहर चला गया था। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

Advertisement