For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
हादसे पर हादसे   कार गिरी खाई में  एक की मौत

हादसे पर हादसे : कार गिरी खाई में, एक की मौत

05:28 PM Oct 30, 2024 IST | editor1

पिथौरागढ़: जौलजीबी- मुनस्यारी मोटर मार्ग में बंगापानी के बरम के पास एक कार अनियंत्रित होकर गोरी नदी में जा गिरी। जहां पर कार से एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम एक कार जौलजीबी से मुनस्यारी को जा रही थी। तभी बरम से लगभग 200 मीटर पहले कार अनियंत्रित होकर गोरी नदी में जा गिरी। सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। नदी में गिरी कार से एक शव को निकाल लिया गया है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि देर रात तक रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि बरम के पास कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरी है, जिसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स और टीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचे, क्षेत्रीय जनता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

इस दौरान कार में एक व्यक्ति मृत्यु अवस्था में पड़ा मिला। मृतक का नाम 40 वर्षीय वीरेंद्र सिंह मर्तोलिया पुत्र स्वर्गीय कुंदन सिंह निवासी ग्राम पंचायत सुरिंग विकासखंड मुनस्यारी के रूप में हुई है। मौके पर पंचनामा के बाद मृतक के शव को 108 की मदद से पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र धारचूला भेजा गया है। देर रात तक चलाया गया सर्च अभियान में कोई अन्य व्यक्ति गाड़ी में नहीं पाया गया. हादसों का कारणों की पड़ताल की जा रही है।

Advertisement
×