mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा में नए साल के पहले दिन हुआ हादसा  बरेली से जागेश्वर का रही कार गिरी खाई में  कई लोग घायल

अल्मोड़ा में नए साल के पहले दिन हुआ हादसा, बरेली से जागेश्वर का रही कार गिरी खाई में, कई लोग घायल

08:07 PM Jan 01, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

उत्तराखंड में नए साल के पहले ही दिन अल्मोड़ा के बाड़ीछेना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। यहां बरेली से जागेश्वर की तरफ जा रही पर्यटकों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में 7 लोग सवार थे।

Advertisement bjp-ad 25

जिसमें से 3 लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। चारों घायलों को 108 के माध्यम से उपचार के लिए अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया है।

Advertisement abhishek-joshi ad-bjp


नये साल के पहले ही दिन सुबह अल्मोड़ा एसडीआरएफ को एक्सीडेंट की सूचना मिली। जिसमें बताया गया कि बाड़ीछेना क्षेत्र में एक वाहन (UP 16 EK 2368) खाई में गिर गया है।

Advertisement

उक्त सूचना पर पोस्ट सरियापानी से एसडीआरएफ टीम निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

Advertisement


बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा कार बरेली से जागेश्वर जा रहा थी। कार अचानक अनियंत्रित होकर 65 मीटर गहरी खाई में जा गिर गई। घटना के वक्त कार में 7 लोग सवार थे।

जिसमें से 2 लोग खुद हादसे के बाद रोड हैड तक पहुंच गये। एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार में सवार अन्य व्यक्तियों को स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य सड़क तक पहुंचाया।

इस हादसे में लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हुये हैं। जिन्हें उपचार के लिए अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया है।

Advertisement
Tags :
×