For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
हादसा    नैनीताल में खाई में गिरा वाहन  अल्मोड़ा निवासी महिला की मौत  बेटा घायल

हादसा :: नैनीताल में खाई में गिरा वाहन, अल्मोड़ा निवासी महिला की मौत, बेटा घायल

11:38 AM Apr 08, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

नैनीताल / भवाली:: नैनीताल में एक स्कॉर्पियो कार के खाई में गिरने से 71 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि कार चला रहा पुत्र घायल हो गया।
मृतका उमा वर्मा अल्मोड़ा की रहने वाली थी की, जानकारी मुताबिक वह अपने बेटे विनय‌ के साथ स्कार्पियो में बैल पड़ाव इलाज के लिए जा रही ।
घटना मंगलवार सवेरे लगभग 8 बजे की है, एसडीआरएफ, पुलिस और मार्ग में राहगीरों ने गाड़ी से माँ और बेटे को निकाला और नैनीताल के बी.ड़ी.पाण्डे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित‌ कर दिया।
जानकारी अनुसार भवाली से नैनीताल मार्ग में जोखिया मंदिर के समीप एक सफेद महिंद्रा स्कॉर्पियो संख्या यू.के.01ए 9798 गहरी खाई में गिर गई। हादसे के वक्त स्कॉर्पियो भावली से नैनीताल की तरफ जा रही थी।
खाई वाले क्षेत्र में स्कॉर्पियो दो पेड़ों से जा टकराई और अन्त में एक पेड़ में अटक गई। सवेरे लगभग 8 बजे की इस घटना को देखकर मार्ग में राहगीरों ने गाड़ी से माँ और बेटे को निकाला और नैनीताल के बी.ड़ी. पाण्डे अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना पर तल्लीताल थाना पुलिस और एस. आई. मनीष भाकुनी के नेतृत्व में एस.डी.आर.एफ. की टीम मौके पर पहुंची।
बताया गया कि गाड़ी अल्मोड़ा के जौहरी बाजार निवासी विनय वर्मा के नाम पंजीकृत है। इधर बी.ड़ी. पाण्डे अस्पताल ने स्कॉर्पियो में मौजूद 71 वर्षीय माँ उमा देवी को ब्रॉट डेड घोषित कर दिया, जबकि 40 वर्षीय बेटा विनय वर्मा घायल है। घटना की सूचना के अल्मोड़ा पहुंचने के बाद नगर में शोक की लहर है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :