mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड में एक्रो पैराग्लाइडिंग की शुरुआत  पहले ही दिन हुआ हादसा  पायलट घायल

उत्तराखंड में एक्रो पैराग्लाइडिंग की शुरुआत, पहले ही दिन हुआ हादसा, पायलट घायल

12:24 AM Dec 20, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

टिहरी: साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टिहरी में आज से एक्रो वर्ल्ड कप एवं एसआईवी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 75 प्रतिभागी और 12 देशों के 29 पायलट्स शामिल हुए हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक त्रिपाठी और टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एल. पी. जोशी ने किया।

Advertisement bjp-ad 25

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून और जिला प्रशासन टिहरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित यह प्रतियोगिता 22 दिसंबर 2024 तक चलेगी। टेक-ऑफ प्वाइंट प्रतापनगर और नई टिहरी के कुठ्ठा में है, जबकि लैंडिंग प्वाइंट कोटी कॉलोनी रखा गया है। टिहरी को एयरो स्पोर्ट्स का केंद्र बनाने के लिए पर्यटन विभागने अब तक 210 युवाओं को पैराग्लाइडिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया है,।

Advertisement abhishek-joshi ad-bjp

प्रतियोगिता में विदेशी पायलट्स की भागीदारी
इस प्रतियोगिता में टर्की, फ्रांस, ईरान, रूस, स्पेन और स्विट्जरलैंड जैसे देशों के पायलट्स ने हिस्सा लिया है। कुल मिलाकर, 180 से अधिक पायलट्स की उपस्थिति ने इस प्रतियोगिता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट बना दिया है।

Advertisement

पहले दिन ही हुआ हादसा

Advertisement


प्रतियोगिता के पहले दिन ही एक हादसा हो गया। करनाल, हरियाणा के एक पायलट, हार्दिक कुमार, टेक-ऑफ प्वाइंट (प्रतापनगर) पर संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गए। घटना के तुरंत बाद, मौके पर मौजूद SDRF जवानों ने उन्हें स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। फिलहाल उनकी स्थिति पर डॉक्टरों की निगरानी है।

 टिहरी, एक्रो पैराग्लाइडिंग, वर्ल्ड कप, हादसा, पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता, उत्तराखंड, हार्दिक कुमार, Tehri, Acro Paragliding, World Cup, Accident, Paragliding Competition, Uttarakhand, Hardik Kumar

Advertisement
Tags :
×