अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

उत्तराखंड में एक्रो पैराग्लाइडिंग की शुरुआत, पहले ही दिन हुआ हादसा, पायलट घायल

12:24 AM Dec 20, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

टिहरी: साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टिहरी में आज से एक्रो वर्ल्ड कप एवं एसआईवी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 75 प्रतिभागी और 12 देशों के 29 पायलट्स शामिल हुए हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक त्रिपाठी और टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एल. पी. जोशी ने किया।

Advertisement

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून और जिला प्रशासन टिहरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित यह प्रतियोगिता 22 दिसंबर 2024 तक चलेगी। टेक-ऑफ प्वाइंट प्रतापनगर और नई टिहरी के कुठ्ठा में है, जबकि लैंडिंग प्वाइंट कोटी कॉलोनी रखा गया है। टिहरी को एयरो स्पोर्ट्स का केंद्र बनाने के लिए पर्यटन विभागने अब तक 210 युवाओं को पैराग्लाइडिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया है,।

Advertisement

प्रतियोगिता में विदेशी पायलट्स की भागीदारी
इस प्रतियोगिता में टर्की, फ्रांस, ईरान, रूस, स्पेन और स्विट्जरलैंड जैसे देशों के पायलट्स ने हिस्सा लिया है। कुल मिलाकर, 180 से अधिक पायलट्स की उपस्थिति ने इस प्रतियोगिता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट बना दिया है।

Advertisement

पहले दिन ही हुआ हादसा

Advertisement


प्रतियोगिता के पहले दिन ही एक हादसा हो गया। करनाल, हरियाणा के एक पायलट, हार्दिक कुमार, टेक-ऑफ प्वाइंट (प्रतापनगर) पर संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गए। घटना के तुरंत बाद, मौके पर मौजूद SDRF जवानों ने उन्हें स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। फिलहाल उनकी स्थिति पर डॉक्टरों की निगरानी है।

 टिहरी, एक्रो पैराग्लाइडिंग, वर्ल्ड कप, हादसा, पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता, उत्तराखंड, हार्दिक कुमार, Tehri, Acro Paragliding, World Cup, Accident, Paragliding Competition, Uttarakhand, Hardik Kumar

Advertisement
Tags :
accidentAcro ParaglidingParagliding CompetitiontehriuttarakhandWorld Cupउत्तराखंडएक्रो पैराग्लाइडिंगटिहरीपैराग्लाइडिंग प्रतियोगितावर्ल्ड कपहादसाहार्दिक कुमार
Advertisement
Next Article