द्वाराहाट में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर प्रशासन ने कुछ अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। उपजिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपर सचिव जगदीश चंद्र कांडपाल ने 8 और 9 जनवरी को द्वाराहाट और चौखुटिया ब्लॉक में जनसमस्याओं की सुनवाई की थी।
इस दौरान कुछ शिकायतों को गंभीरता से न लेने पर संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया।
इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई?
ईड़ा गांव में पेंशन प्रकरण में देरी करने पर द्वाराहाट की सहायक समाज कल्याण अधिकारी को नोटिस भेजा गया। पैली गांव में टीकाकरण से जुड़ी शिकायत पर पशुपालन विभाग के पशुधन प्रसार अधिकारी से भी जवाब मांगा गया है।