Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
देहरादून। सरकारी विभागों में जहां एक ओर सभी कर्मचारी ईमानदारी के साथ अपना काम कर रहे हैं वहीं कुछ कर्मचारी घूसखोरी की लत के चलते गिरफ्तार किए जा रहे हैं। ताज़ा ख़बरें राजधानी देहरादून से प्राप्त हुई है जहां घूसखोरी की आदत के चलते असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल मंगलवार को सीबीआई ने एलआईसी देहरादून के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति के पेंडिंग बिलों के भुगतान व पहले से भुगतान किए गए बिलों के कमीशन के तौर पर 57 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवासीय परिसर की तलाशी ली जा रही है।
वहीं देहरादून के हरबर्टपुर बिजली घर में मंगलवार शाम को विजिलेंस की टीम ने छापा मारा और जेई को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। बिजली के कनेक्शन लगाने के एवज में जेई रिश्वर की मांग कर रहा है। दोनो ही मामलों में जांच एजेंसियों ने कार्यवाही शुरू कर दी गई है।