30 अगस्त को होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किए गए जारी, जल्द करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 30 अगस्त को होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 30 अगस्त को है।
वह अपना एडमिट कार्ड यूपीपीआरपीबी की ऑफिशल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर या पोर्टल https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx?s=35 पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको लॉग इन डिटेल भी दर्ज करनी होगी।
यूपीपीआरपीबी की 30 अगस्त को होने वाली परीक्षा में जो अभ्यर्थी भाग लेने जा रहे हैं अब वह अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र ले सकते हैं।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित नोटिस पर क्लिक करना है।
अब नए पोर्टल पर आपको कैंडिडेट लॉग इन पर क्लिक करना है।
अब पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि (Date of Birth) दर्ज करें।
इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
आपको बता दे कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से यूपी पुलिस कांस्टेबल के कुल 60244 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 24102 जनरल श्रेणी के लिए पद है जबकि ओबीसी वालों के लिए 16264 पद निकाले गए हैं। ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 6024 पद, एससी के लिए 12650 पद और एसटी के लिए 1204 आरक्षित हैं।
भर्ती के परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।