उत्तराखंड में कोविड के मामलों की रोकथाम व बचाव के लिए जारी हुई एडवाइजरी
देहरादून। देशभर के साथ अब उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड में कोविड संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है और विभाग ने सभी जिलों को एडवाइजरी जारी की है।
जानकारी के अनुसार सभी जिलों के जिलाधिकारी, सीएमओ, राजकीय मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य व मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को अस्पतालाें में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
बताते चलें कि उत्तराखंड के सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि हालांकि वर्तमान में कोविड संक्रमण की स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
वर्तमान तक केंद्र सरकार की ओर से कोविड से किसी तरह के खतरे और जनहानि की कोई आशंका नहीं जताई गई है परन्तु फिर भी सभी जिलों में सतर्कता आवश्यक है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सचिव स्वास्थ्य ने कोरोना संक्रमित मामलों में मीडिया समन्वय के लिए सहायक निदेशक डा. पंकज कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया है। वहीं सहायक निदेशक डॉ. सौरभ सिंह को सह प्रभारी नामित किया गया है।