अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

चीन में बढ़ते HMPV के प्रकोप के बीच दिल्ली में एडवाइजरी जारी, अलर्ट रहें अस्पताल, दिए सख्त निर्देश

06:08 PM Jan 06, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले तेजी बढ़ रहें है। ऐसे में अन्य देशों के साथ-साथ भारत में भी स्वास्थ्य संबंधी चिंता बढ़ गई है।

Advertisement


इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सतर्कता बरतते हुए अभी से पूरी तैयारी रखने के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने एचएमपीवी और अन्य श्वसन वायरस से निपटने के लिए जरूरी तैयारियों को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। वहीं अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।

Advertisement


एडवाइजरी में अस्पतालों को आईएचआईपी पोर्टल के माध्यम से इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और रेस्पिरेटरी इंफेक्शन के गंभीर मामलों (एसएआरआई) की तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement


इसके साथ ही संदिग्ध मामलों के लिए सख्त आइसोलेन प्रोटोकॉल और अन्य सावधानियां भी अनिवार्य कर दी गई हैं। निगरानी करने के लिए अस्पतालों को SARI मामलों और इन्फ्लूएंजा वाले मामलों की पुष्टि करने वाले लैबों का उचित दस्तावेजीकरण करने के आदेश दिए गए हैं।

Advertisement

वहीं दवाओं के स्टॉक को लेकर भी खास निर्देश दिए गए है। अधिकारियों ने अस्पतालों को ऑक्सीजन के साथ-साथ हल्के मामलों के उपचार के लिए पेरासिटामोल, एंटीहिस्टामाइन, ब्रोन्कोडायलेटर्स और कफ सिरप की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।


इससे पहले आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रकोप की हालिया खबरों के मद्देनजर देश में श्वसन और मौसमी इन्फ्लुएंजा के मामलों पर करीबी नजर रखे हुए है और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है।

Advertisement
Tags :
chinaHMPVVirus
Advertisement
Next Article