For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अफेयर  हत्या या कुछ और  सोनम की मां बोलीं– किसी की नहीं सुनती थी  अपनी मर्जी की मालिक थी

अफेयर, हत्या या कुछ और? सोनम की मां बोलीं– किसी की नहीं सुनती थी, अपनी मर्जी की मालिक थी

03:02 PM Jun 09, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

इंदौर के राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी के संदिग्ध मर्डर मामले में नए खुलासे हुए हैं। सोनम लगभग 17 दिन तक मेघालय में पति के साथ लापता रहने के बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली। इस घटना ने पूरे मामले को और भी पेचीदा बना दिया है। पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि पति राजा की मौत में सोनम की भूमिका हो सकती है। इस बीच सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने इस पूरे मामले पर अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी उसकी पूरी सहमति से ही राजा से कराई थी। दोनों का रिश्ता काफी मजबूत था और वे अक्सर साथ में घूमने जाते थे। संगीता के मुताबिक, अचानक हुई इस घटना को वे समझ नहीं पा रही हैं।

Advertisement

जब सोनम के निजी जीवन और संभावित अफेयर की बात उठी, तो उनकी मां ने इस पर साफ तौर पर कहा कि उनकी बेटी किसी और को पसंद नहीं करती थी और किसी के दबाव में भी नहीं थी। उन्होंने यह भी बताया कि सोनम और राजा शादी से पहले भी साथ में कपड़े आदि खरीदने जाते थे, और राजा खुद सोनम को फोन करके शॉपिंग पर ले जाता था। ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि अगर दोनों के बीच रिश्ते में सब कुछ ठीक था, तो अचानक ऐसा क्या हुआ जिसने इस त्रासदी को जन्म दिया। संगीता ने जोर देकर कहा कि उनकी बेटी किसी की भी नहीं सुनती थी और हमेशा अपनी मर्जी चलाती थी, इसलिए यह संभावना कम ही लगती है कि कोई बाहरी दबाव उसके जीवन में रहा हो।

Advertisement

सोनम के भाई गोविंद ने भी हाल ही में परिवार को फोन कर बताया कि सोनम मिल गई है और वह उसे लेने गाजीपुर जा रहा है। परिवार का मानना है कि सोनम इस मामले में दोषी नहीं हो सकती। संगीता ने कहा कि वे पहले सीबीआई जांच की मांग इसलिए कर रही थीं ताकि अपनी बेटी को ढूंढा जा सके, न कि उसके खिलाफ आरोप साबित करने के लिए। अब जब सोनम मिल गई है, तो जांच से सच्चाई सामने आ जाएगी कि वह दोषी है या निर्दोष। पूरे परिवार की यह चाहत है कि न्याय हो और सच्चाई की पहचान हो। फिलहाल पुलिस सोनम से लगातार पूछताछ कर रही है, और आने वाले समय में इस मामले की असलियत उजागर होने की उम्मीद है।

Advertisement

Advertisement