हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
भारी बारिश और बर्फबारी से अफगानिस्तान बेहाल 39 की मौत 14000 मवेशियों ने गंवाई जान

भारी बारिश और बर्फबारी से अफगानिस्तान बेहाल,39 की मौत,14000 मवेशियों ने गंवाई जान

12:07 PM Mar 05, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में भारी बारिश और बर्फबारी ने अपना रोद्र रूप दिखाया है। जनजीवन अस्त व्यस्त है,और भारी नुकसान की खबरें आ रही है।

Advertisement
Advertisement


भारी बारिश और बर्फबारी के कहर की वजह से कम से कम 39 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है,तो वही 30 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने खामा प्रेस के हवाले से यह जानकारी दी है। एंजेसी के अनुसार अफगानिस्तान भारी बारिश और बर्फबारी का सामना कर रहा है। भारी बर्फबारी ने कई प्रांतो और जिलों की कई सड़को में अवरोध पैदा कर दिया है।

Advertisement


आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता जनान सईक ने बताया कि भारी बारिश और बर्फबारी के कारण हजारों जानवरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। 14000 मवेशी कुदरत के इस कहर का शिकार हुए है तो वही 637 आवासीय मकान पूरी तरह से तहस—नहस हो गए है। स्थानीय निवासी अब्दुल कादिर ने बताया कि भीषण बारिश और बर्फबारी ने उनके मवेशी मारे गए हैं। वही एक अन्य निवासी अमानुल्लाह ने कहा कि उन्हे और अन्य निवासियों को तत्काल सरकारी सहायता की जरूरत है।

Advertisement


फिर खुला सालांग राजमार्ग
बीते चार दिनों की बर्फबारी और बर्फीले तूफान से सालांग राजमार्ग बंद हो गया था,जिसे कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को फिर से खोल दिया गया।

Advertisement

Advertisement
×