बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो सामने आ रहा है। इस वीडियो में वह जवानों को दिवाली की बधाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उनकी एक 3 मिनट की शायरी भी वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल के अंदर दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं और शायरी सुना रहे हैं।जांच में यह बात सामने है कि यह वीडियो 4 साल पुराना है बताया जा रहा है कि यह वीडियो पंजाब जेल में बनाया गया है। वीडियो लगभग तीन मिनट 23 सेकेंड का है। वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई शहीदों को श्रद्धांजलि देते और जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दे रहा है। आपको बता दे कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई काफी चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है जिसमें बिश्नोई गैंग में सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है।वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई कह रहा है कि जय शहीदों की दिवाली की मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाएं। उसने कान में हेडफोंस लगाकर वीडियो शूट किया है। वीडियो में वह शायरी बोल रहा है। सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजूए कातिल में है… बिश्नोई ने पूरी लंबी शायरी बोल दी है।वायरल वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई कह रहा है कि ये लाइनें अमर शहीद श्री राम प्रसाद बिसमिल ने लिखी है, जब वे जेल में बंद थे फिर उन्हें फांसी की सजा हो गई थी।An old video of #LawrenceBishnoi has gone viral, in which he is reciting a poem written by Pandit Ram Prasad Bismil pic.twitter.com/BxgmfxqxK6— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) October 14, 2024बता दें कि इससे पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद भी गैंगस्टर लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी को ईद की बधाई देते नजर आ रहा था।पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाले की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का ही हाथ था। इसके बाद 17 सेकंड का वीडियो कॉल पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी के साथ वायरल हुआ ता। लॉरेंस, भट्टी को ईद की बधाई देते नजर आ रहा था। फिलहाल पुलिस बाबा सिद्दीकी के मर्डर मामले में जांच कर रही है।