For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड में बारिश के बाद हल्द्वानी के लोगों को मिली राहत उमस और गर्मी मे भी आई कमी

उत्तराखंड में बारिश के बाद हल्द्वानी के लोगों को मिली राहत उमस और गर्मी मे भी आई कमी

06:12 PM Jun 11, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी में पिछले कई दिनों से तेज गर्मी के साथ भयंकर उमस हो रही थी ऐसे में बुधवार सुबह की बारिश ने लोगों को काफी राहत दी।

Advertisement

बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे बारिश शुरू हुई और समय के साथ ही तेज हो गई जिसके चलते मौसम सुहाना हो गया और उमस और गर्मी से भी लोगों को राहत मिली।

Advertisement


वहीं इस बीच मौसम की जानकारी का कहना है कि उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज हल्की बारिश के साथ मानसून भी आने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार भी कि इस बार प्रदेश में छह दिनों की जल्दी से मानसून प्रवेश करता दिख रहा है।


मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है जिसके अनुसार11 जून को देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement

वहीं इस दौरान मैदानी​ इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। जबकि आने वाले दिनों की बात करें तो 16 जून तक प्रदेश भर में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।


वहीं पंतनगर कृषि विवि के मौसम विशेषज्ञ डाॅ. आरके सिंह का कहना है कि 11 जून दोपहर तक गर्मी रह सकती है, लेकिन रात से मौसम बदल जाएगा। 12 जून से 14 जून तक प्री मानसून की बारिश रहेगी। और 20 जून को पूरे उत्तराखंड में मानसून आ जाएगा।

Advertisement
Tags :