फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, तीन सड़क हादसों में दो की हुई मौत, तीन लोग घायल
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में दो सड़क हादसे हो गए। हादसे में एक बालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बताया जा रहा कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहन ने एक अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि दूसरे हादसे में किच्छा में एक बच्चा कार की चपेट में आने से घायल हो गया।
वहीं तीसरे सड़क हादसे में नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग ब्लॉक में एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में बीते देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग बच्चीधर्मा के समीप एक अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। एसआई कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के करीब है।
टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहें हैं।वहीं अन्य घटना में किच्छा और लालकुआं के बीच 5 वर्षीय बच्चा कार की चपेट में आ गया और घायल हो गया, जिसको कार सवार युवक ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं पहुंचाया।
जहां चिकित्साधिकारी डॉ. लव पांडे द्वारा उसका उपचार किया गया। जिसके बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल को रेफर कर दिया गया है। वहीं तीसरी घटना में नैनीताल के कोटाबाग ब्लॉक में हुई यहां कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग ब्लॉक में एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों किशोर उत्तरायणी मेले से लौट रहे थे।