तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई जिसकी वजह से विमान को आपातकालीन स्थिति का सामना करना पड़ा। विमान में हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई इसके बाद पायलट ने अपनी सूझबूझ के साथ काम लिया और फ्लाइट को त्रिची एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया।इस दौरान 20 एंबुलेंस पहले से ही तैनात कर दी गई और आसपास के अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर किया गया।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस मामले को गंभीरता से देखते हुए अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक भी बुलाई। उन्होंने अग्निशमन, एंबुलेंस और मेडिकल सहायता की व्यवस्था भी सभी के लिए सुनिश्चित करवाई। सीएम ने सुरक्षित लैंडिंग के लिए पायलट और क्रू मेंबर्स को बधाई दी और यात्रियों की सुरक्षा के लिए जिला कलेक्टर को दिशा निर्देश दिए।Air India Express flight IX 613 has landed safely! All passengers are reported safe. 🙌✈️J #AirIndia #AirIndiaExpress #Sharjah #trichyairport #Trichy pic.twitter.com/YK5uCWNNew— Anil Thakur (@Ani_iTV) October 11, 2024एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इसके बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने बताया कि फ्लाइट ऑपरेटिंग क्रू द्वारा इमरजेंसी की घोषणा नहीं की गई थी और सुरक्षित लैंडिंग से पहले विमान ने ईंधन और वजन कम करने के लिए कई चक्कर लगाए। कंपनी ने बताया कि इस तकनीकी गड़बड़ी की पूरी जांच की जाएगी और यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है।#WATCH | Tamil Nadu: Air India Express Flight IX 613's Pilot Iqrom Rifadly Fahmi Zainal and Co-pilot Maitryee Shrikrishna Shitole leave from Tiruchirapalli airport. The Air India Express Flight IX 613 from Tiruchirapalli to Sharjah, which faced a technical problem (Hydraulic… pic.twitter.com/96VUimNxiH— ANI (@ANI) October 11, 2024