उत्तराखंड में देहरादून- हल्द्वानी और गरुड़ के बीच शुरू हुई हवाई सेवा
उत्तराखंड में मेलाडुंगरी हेली पैड से हेली सेवा सोमवार 10 मार्च से शुरू होगी। शनिवार से हेली सेवा पोर्टल को शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को वर्चुअल माध्यम से हेली सेवा का शुभारंभ करेंगे।
इसके पहले केवल इसका ट्रायल किया गया था। शनिवार को गरुड़ से देहरादून, हल्द्वानी को चलने वाली हेली सेवा के लिए हेली सेवा का पोर्टल खुल गया है। एसडीएम गरुड़ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सोमवार से संभावित उड़ान शुरू होगी। सीएम धामी इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि इसके पहले टेक्निकल टीम ने सफल ट्रायल किया है। उड़ान के लिए टिकट के दाम भी तय कर दिए गए हैं। समय पर सेवा शुरू हो जाएगी। इस बार होली पर बड़ी संख्या में प्रवासियों के यहां पहुंचने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
हेली सेवा से स्थानीय लोगों को भी सुविधा मिलेगी। अब इसकी पूरी तैयारी कर दी गई है। 10 मार्च को हेली सेवा शुरू हो जाएगी। इसके बाद बागेश्वर के गरुड़ से दून के लिए हेली सेवा शुरू होगी।