ttarakhand Weather Update : उत्तराखंड के 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है। उत्तराखंड के 10 जिलों में चेतावनी भी जारी कर दी गई है। चमोली और बागेश्वर में बहुत अधिक भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।इसके अलावा आठ अन्य जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन भी अब सतर्क हो गया है। मौसम विभाग के निदेशक का कहना है कि रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और यूएसनगर में कहीं-कहीं भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमक सकती है। इसके अलावा तीव्र से तीव्र दौर बारिश के हो सकते हैं।अगले 5 दिनों तक मौसम में ऐसे ही रहने की आशंका है 7 अगस्त से कई जिलों में बारिश और ज्यादा बढ़ जाएगी। लोगों से अपील की जा रही है कि वह तटीय इलाकों नदियों के आसपास ना जाएं।कई इलाकों में झमाझम बारिशबताया जा रहा है कि रविवार रात और सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश भी हुई। जून में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई । दून के कोटी कनासर में 123 एमएम बारिश हुई। श्रीनगर में 23.5, कीर्तीनगर में 18.5, दून के हाथीबड़कला में 14.5, मसूरी में 12, धारचूला में 52, हल्द्वानी में 27.8, उत्तरकाशी में 26 एमएम बारिश दर्ज की गई। उधर, देहरादून का तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 33.4, पंतनगर में 32.6, मुक्तेश्वरमें 20.1, नई टिहरी में 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।