Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज बुधवार भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली और बागेश्वर के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की वजह से येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है जबकि राज्य के अन्य जिलों में भी कई दौर की भारी बारिश की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की बारिश के दौरान दिन के साथ-साथ रात में भी सतर्क रहे। विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में न जाए जहां भूस्खलन चट्टान गिरने का अधिक खतरा रहता है। बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया है जिसकी वजह से लोग परेशान हो गए हैं।
देहरादून नगर निगम वार्ड में नालों की सफाई नहीं हो पा रही है। बारिश होने पर लोगों के घरों व दुकानों में भी पानी घुस गया है। कौलागढ़ वार्ड के प्रेमपुरमाफी में जलभराव की समस्या है। थोड़ी सी बारिश में पूरी सड़क झील में तब्दील हो जाती है।
जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। बरसात के दिनों में सड़क पर पानी भर जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी ने डीएम को पत्र लिखकर इस समस्या के समाधान की जानकारी दी।