Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा के खेल प्रेमियों ने स्थानीय स्टेडियम में हुए सुधारीकरण कार्यों में अनियमितता के आरोप लगाए हैं।
विनीत बिष्ट,भैरव गोस्वामी, अशोक गोस्वामी, मुकेश लटवाल, पंकज बिष्ट, निखिलेश बिष्ट, चंदन लटवाल, रोहित साह, विजय चौहान, यश साह आदि ने कार्यों के जॉंच की मांग उठाई और खेल मंत्री को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा कि उत्तराखंड सरकार और आप लगातार खेलो के जो कार्य कर रहे है वो स्वागत योग्य है ।
इसी क्रम में अल्मोड़ा के खेल मैदान के लिए भी 4.29 करोड़ का बजट आवंटित कर इसे विकसित करने हेतु दिया, लेकिन वर्तमान में हुए कार्य से ऐसा लगता है कि इस बजट का सदुपयोग नही हुआ है, खेल मैदान में लगी घास, मैदान का हुआ समतलीकरण ये महसूस करा रहा है कि कही न कही इसमें भारी अनियमितता हुई है।
कहा कि 23 जुलाई को उद्घाटन होने के बाद केवल एक महीने में इसकी दीवारों का रंग निकलने लगा है, दर्शक दीर्घा निर्माण में भी गड़बड़ी दिख रही है , वही क्रिकेट के लिए बनी पिच भी अनियमितता का शिकार हुई है, और ऐसा लगता है कि पैसों की बंदरबाट हुई है जिससे स्थानीय खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में भारी रोष है।